जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 579वां नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में अरुण कुमार सावा, जुगल किशोर सावा तथा सुनील कुमार सावा के संयोजन में 8 से 10 जनवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। नेत्र शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा ऑपरेशऩ योग्य नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा, जिन मरीजों की चयन किया जायेगा, उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 9 फरवरी को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदि एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर चिकित्सक एवं उनके टीम द्वारा जांच की जायेगी, जिसके पश्चात संयोजक परिवार द्वारा नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया जायेगा, डेढ़ महीने की दवा एवं उपहार प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने 8 फरवरी को आयोजित हो रहे नेत्र शिविर हेतु जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर में पहुंचाने हेतु जागरुक नागरिकों से अनुरोध किया है।
8 फरवरी को शशि भाई की स्मृति में रक्तदान शिविर
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन शशि भाई आडेसरा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस के पेट्रऩ व जाने माने समाजसेवी स्व. शशि भाई अपने जीवनकाल में प्रत्येक वर्ष अपने माता-पिता के पुण्य स्मृति में 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी के सहयोग से करते रहे, जिस परम्परा का निर्वाह करते हुए उनके परिजनों ने अब उनके जाने के बाद उनके स्मृति में इस शिविर का आयोजन शुरु किया। 8 फरवरी को साकची डीसी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में वैसे सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो वे रक्तदान कर सकेंगे साथ ही वैसे सभी नवयुवा जिन्होने 18 वर्ष पूरा कर लिया हो, वे रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़ सकते हैं। पहली बार रक्तदान करने वाले सभी नवयुवा को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही सिंगल डोनर प्लेटलेट का दान करने वाले पांच रक्तदाताओं का सम्मान भी 8 फरवरी को रेड क्रॉस भवन में किया जायेगा।