रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – अरुण बाकरेवाल

रक्तदाताओं का उत्साह बढाते रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह. रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री अरुण बाकरेवाल

जमशेदपुर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, रुपये पैसे के दान से ज्यादा संतुष्टि रक्तदान में है। एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से अपने जीवन मे 100 से अधिक व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उक्त विचार रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष व जाने माने समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल ने रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो और इस मुहिम को रक्तदान जागरूकता के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी के सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के 164वें बैच के प्रशिक्षण सत्र के दौरान आयोजित हुआ। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव डॉ. टी. बी. दत्ता, डी. के. घोष, प्रभुनाथ सिंह, गीता सिंह, अशोक सिंह, शान्ता अधिकारी, समीर सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *