हाथी मार्का सरसो तेल ने रेड क्रॉस के साथ किया नेत्र शिविर

जमशेदपुर, 15 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से हाथी ब्राण्ड सरसो तेल निर्माता कम्पनी बी.पी. ऑयल मिल्स जमशेदपुर सेल्स डिपो के संयोजन में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित 706वां नेत्र शिविर आज ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, आज पूरा देश मकर संक्रान्ति एवं आज मनाये जाने वाले पर्व त्योहार के बीच है, ऐसे में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने 35 ऑपरेशन कराये लोगों को त्योहार मनाने की वजह दी जिनके आंखों की पट्टी खुलने के बाद आज उन्हें फिर से रौशनी का अहसास हुआ। कहते हैं आज से सूर्य की दिशा बदल जाती है, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम इन नेत्र रोगियों के जीवन में रौशनी के फिर से आने पर प्रगति की अपेक्षा करता है। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की गयी, इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी राकेश मिश्र, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार घोषाल, आशीष कुमार सिंह उपस्थित थें, जिन्होने नेत्र रोगियों के अंतिम जांच के पश्चात नेत्र रोगियों को काला चश्मा पहनाया, दवा प्रदान किया, जिसके पश्चात रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने ऑपरेशन कराये मरीजों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर उन्हें विदा किया। नेत्र शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 707वां नेत्र शिविर स्व. कलावती देवी-बैजनाथ जी भाउका की स्मृति में सत्यनारायण मुरारी लाल जी भाउका के संयोजन में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

नेत्र ऑपरेशन थियेटर में चिकित्सक ऑपरेशन करते हुए
नेत्र शिविर का उद्घाटन करते रेड क्रॉस सोसाईटी के पदाधिकारी एवं बी.पी. ऑयल मिल्स के पदाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *