महामहिम राज्यपाल के रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यक्रम में मानद सचिव बिजय कुमार सिंह का अभिभाषण

महामहिम राज्यपाल एवं राज्य में रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी का मैं रेड क्रॉस परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करता हूं, मंच पर उपस्थित हमारे सभी सम्मानित अतिथिगण, अंधापन निवारण अभियान में हमारे महत्वपूर्ण पिलर हमारे चिकित्सक एवं पारा मेडिकल टीम, समाज के सभी सहयोगी एवं हमारी सेवाओं पर विश्वास करने वाले यहां आये सभी नेत्र रोगी एवं उनके परिजनों का ह्रदय से स्वागत है।

महामहिम, आपने पूर्वी सिंहभूम जिला पर जो विश्वास किया है, उस पर हमेशा इस जिला शाखा ने खरा उतरने का प्रयास किया है, आपने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व का अवसर दिया, उसके लिए आभारी है, रेड क्रॉस सोसाईटी, झारखंड की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाने पर रेड क्रॉस सोसाईटी झारखंड के लिए मेरिट अवार्ड प्राप्त हुआ, यह झारखंड के सभी रेड क्रॉस शाखाओं का अवार्ड है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

मानवता की सेवा के जिस सोच के साथ रेड क्रॉस सोसाईटी का गठन लगभग 160 साल पहले स्वीटजरलैंड जेनेवा में हुआ, उसी सोच के अनुरूप रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम मानवता की सेवा में लगी हुई है, यह रेड क्रॉस सोसाईटी की जिला शाखा के स्थापना का यह 40वां वर्ष है। जब भी मानवता पर कोई संकट आयी रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने हमेशा झारखंड के लिए गर्व के क्षण उपलब्ध करायें हैं, सुनामी का प्रभाव जब उत्तर भारत में आया तो रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम ने लगभग एक करोड़ रुपये की राशि एवं अन्य सामग्री उत्तर भारत में प्रभावित लोगों को राजभवन एवं अन्य माध्यम से पहुंचाया, वहीं बिहार में बाढ़ की विभिषिका में लगभग 20 लाख रुपये, कपड़े, चावल प्रदान किये गये, वहीं अभी जब हाल ही पूरी मानवता को कोविड-19 ने अपने पंजे में जकड़ लिया था, ऐसे समय में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने संकल्प लिया कि एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहना होगा, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यकर्ताओं ने 50 हजार राशन के मंथली पैक लोगों के घर घर जाकर लोगों को उपलब्ध कराये, रेड बच्चों एवं महिलाओं ने किसी भी तरह से न्यूट्रीशन की कमी न हो, इसके लिए उस संकट की घड़ी में हर राशन के पैकेट में हॉर्लिक्स, सत्तू एवं रेडी टू ईट किट की व्यवस्था की, वैसे लोग जो फुटपाथ पर बसेरा करते थे उनके लिए सुबह शाम की खिचड़ी के वितरण की व्यवस्था की गयी। रेड क्रॉस भवन के बड़े भाग में सैनीटाइजर निर्माण एवं राशन वितरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हेतु खोल दिया गया। इस बीच में राज्यशाखा का सहयोग एवं केन्द्र का सहयोग भी मिला। वहीं जब वैक्सीन का अविष्कार हुआ तो निशुल्क वैक्सीन के लिए शहर के बीचोबीच स्थित रेड क्रॉस भवन में जगह उपलब्ध कराया गया, जहां से 15 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन पाया। कोविड-19 के दूसरे फेज में जब कॉनवाल्सेन्ट प्लाज्मा के माध्यम से कोविड के इलाज की तकनीक आईसीएमआर ने बतायी तो जिला प्रशासन के साथ रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक के माध्यम से राज्य का सर्वाधिक कॉन्वालसेन्ट प्लाज्मा कलेक्ट कर जरुरतमंद कोविड रोगियों को इलाज में दिया। इन सभी आवश्यक कार्यों के साथ रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम नियमित कार्यों में भी लगातार नये नये कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है, जो कि आपके कुशल मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन के कारण संभव हो रहा है, माननीय प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना भारत को टी.बी. मुक्त करने हेतु पी एम टी.बी. फ्री इंडिया कार्यक्रम का आयोजन इस जिले में पिछले 19 महीनों से लगातार चल रहा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद 100 टी.बी. मरीजों को हर माह एक महीने का राशन एवं विटामिन प्रदान किया जाता है। यह एकमात्र जिला है, जो इस कार्य को लगातार कर रहा है।, राज्यशाखा के अनुरोध पर राष्ट्रीय शाखा ने झारखंड के लिए इस जिला को टी.बी. फ्री इंडिया कार्यक्रम के लिए नोडल जिला शाखा बनाया। इसी क्रम में इस जिला ने 1080 रक्तदान शिविरों का आयोजन अब तक किया है और एक लाख से अधिक यूनिट रक्त संग्रह कर जरुरतमंदों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आज हम जिस नेत्र ज्योति योजना, भारत सरकार के महत्वपूर्ण अंधापन निवारण अभियान के कार्यक्रम के सम्पूर्णता समारोह में है, यह रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के 705वां नेत्र शिविर है और 65 हजार से अधिक लोगों के आंखों को रौशनी इन नेत्र शिविरों से प्राप्त हुई है। रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम न सिर्फ इस क्षेत्र में सक्रिय बल्कि मानवता की सेवा के लिए सक्रिय होने वाले कार्यकर्ताओं की टीम निर्माण में भी शामिल है, रेड क्रॉस ने अब तक 190 सेफ्टी फर्स्ट एड ट्रेनिंग सत्र का आयोजन कर 4 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया, जो देश भर से यहां आये थे। वर्ष में लगभग 50 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर पहाड़, जंगल एवं दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना भी हमारा एक महत्वपूर्ण कार्य है।
पीड़ित मानवता आज बहुत ही आशाभरी नजरों से आपको देख रही है, आप जमीन से जुड़े एक ऐसे महानुभाव है, जिन्होने अभाव में जीने वालों के जीवन को देखा एवं समझा है, आपने अनेकों बार उनकी तकलीफों को दूर करने का भी प्रयास किया है। आपके मात्र निर्देश मात्र से रेड क्रॉस सोसाईटी, झारखंड राज्य की सभी जिला शाखा सक्रिय हो जायेंगी और पूरे राज्य में बड़े स्तर पर मानवता की सेवा कार्यों को तेजी से आगे ले जाया जा सकेगा, अनुरोध है कि झारखंड के सभी जिलों के रेड क्रॉस सोसाईटी को प्रभावशाली बनाने हेतु दिशानिर्देश देने की कृपा की जाय, जिससे राज्य की सभी शाखाएं पीड़ित मानवता की सेवा कर उनके दुख तकलीफ को कम करने का प्रयास करेंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी पूरे समाज की संस्था है इसलिए उसके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

World Blood Donor Day 2024 @ Red Cross Society, East Singhbhum (Jamshedpur)

The East Singhbhum Chapter of Indian Red Cross Society, Jamshedpur, today felicitated organizations of Jamshedpur and its peripheral areas who organized blood donation camps and helped the Jamshedpur Blood Centre to augment continuous supply throughout the year 2023-24, at a simple function held at Red Cross Bhawan, Sakchi, Jamshedpur.

East Singhbhum Branch of Indian Red Cross Society has organized this function to felicitate blood donor organizations and also a blood donation camp to commemorate World Blood Donors Day.  At the blood donation camp, 153 units of blood was collected.  The function was formally inaugurated by Mr Ananya Mittal, IAS, Deputy Commissioner cum President, Indian Red Cross Society, East Singhbhum by lighting the traditional lamp in the presence of many dignitaries.

Speaking on the occasion, Mr Ananya Mittal has implored upon the youth to continue the good work of donating blood and he has also lauded the efforts of the Indian Red Cross Society in securing sufficient stocks of blood at the Jamshedpur Blood Bank.  Mr Mittal also hoped that local institutions and likeminded individuals will continue to help the Red Cross Society in its regular activities. 

Earlier, Mr Bijay Kumar Singh, Hony Secretary, Indian Red Cross Society, East Singhbhum Branch, while welcoming the Deputy Commissioner and other distinguished guests to the occasion, thanked the Deputy Commissioner profusely for his guidance in carrying out the activities of the Red Cross Society.  On the occasion, Mr M K Singhai, General Manager (India), UCIL, Mr Vikas Singh, Vice-President, Red Cross Society, Mr Arun Bakrewal, Chairman, Blood Donation Committee, Red Cross Society, Mrs Nalini Rammurthy, Secretary, Jamshedpur Blood Centre, Mrs Ravin Duggal, Managing Committee Member, Jamshedpur Blood Centre, Mr Balmukund Goel, Vice-President, Indian Red Cross Soceity, Mr Ashok Bhalotia, Patron, Red Cross Society, Mr Bijay Kumar Moonka, President, Chamber of commerce, Mr Pravin Agarwal, President, Marwadi Yuva Manch (Steel City) were present and spoke on the occasion.

PM TB Free India Campaign

Indian Red Cross Soceity, Jamshedpur, has distributed 23rd month quota of nutritious food packets and multi vitamin tablets to TB patients

The East Singhbhum Branch of Indian Red Cross Soceity, Jamshedpur, has today distributed 23rd month quota of nutritious food packets and multi vitamin tablets to TB patients of the East Singhbhum district, at a simple function organized at the Red Cross Bhawan, Sakchi, Jamshedpur.

This much needed initiative, launched by the Hon’ble Prime Minister under PM TB Free India campaign,  is indeed proving to be a boon for TB patients in the country.  As the National Headquarter of Indian Red Cross Society has identified East Singhbhum Branch as the nodal agency for distribution of food packets, this Branch of Red Cross Society has so far disbursed 23month quota of nutritious food and multi vitamin tablets.

Mr Balmukund Goel, President, Ram Manohar Lohia Sewa Sansthan and Mrs Purabi Ghosh, a renowned social activist of the city, were present at the function and distributed the food packets.  They were welcomed by Mr Bijay Kumar Singh, Hony Secretary, Indian Red Cross Soceity, East Singhbhum Branch.   Speaking on the occasion, Mr Balmukund Goel said that this noble initiative is worth emulation and hoped institutions and likeminded individuals will come forward to assist the Red Cross Society so that its activities are carried out relentlessly.  Mr Bijay Kumar Singh, while welcoming the distinguished guests to the function, informed the gathering that the Red Cross Soceity has vigorously undertaken to prevent and eradicate TB in the district by coming to the aid of the TB patients regularly..  He also said that besides monthly food, dry fruits, edible oil, soya bean, toilet soaps are provided in the food packets. On the occasion, officials from the TB Control Department, Government of Jharkhand, and members and volunteers of Red Cross Society were present and helped in the proceedings.

World Blood Donor Day 2024 @ Red Cross Society Jamshedpur

जमशेदपुर, 14 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा डीसी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर रक्तदान करने वाली संस्थाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में तथा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक एमके सिंघाई सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के मुख्य कड़ी में रेड क्रॉस के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में रक्तदान अभियान को एक ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए कार्य करने वाली 100 संस्थाओं को सम्मानित करते हुए रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त ने जमशेदपुर में रक्तदान के जज्बे को सराहा और कहा कि यह शहर न सिर्फ  रक्तदान के मामले में अव्वल है बल्कि यहां रक्तदाताओं की संख्या भी  निसंदेह सबसे अधिक है। उन्होंने रेड क्रॉस के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की संस्था द्वारा मानव सेवा के कार्य निरंतर होते रहते है। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक एमके सिंघाई ने रक्तदाताओं के महत्व को विस्तार से बताया और कहा की रक्त जागरुकता के कारण ही अनेकों लोगों का जीवन बच पा रहा है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के रक्तदान प्रभारी अरुण कुमार बाकरेवाल ने रक्तदाताओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान जैसा कोई दूसरा कार्य नहीं। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की सचिव श्रीमती नलिनी राम मूर्ति ने रेड क्रॉस का आभार जताया की रेड क्रॉस ने शहर से लेकर गांव तक की संस्थाओं को जोड़कर रखा है जो निरंतर रक्तदान जैसा कार्य कर रही है और लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस कार्यक्रम के साथ ही आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें 153 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उपयुक्त श्री अनन्य मित्तल, यूसीआईएल के महाप्रबंधक एमके सिंघाई, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका शामिल हुए। रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार जताया।