World Blood Donor Day 2024 @ Red Cross Society Jamshedpur

जमशेदपुर, 14 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा डीसी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर रक्तदान करने वाली संस्थाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी पूर्वी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में तथा यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक एमके सिंघाई सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के मुख्य कड़ी में रेड क्रॉस के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में रक्तदान अभियान को एक ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए कार्य करने वाली 100 संस्थाओं को सम्मानित करते हुए रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह उपायुक्त ने जमशेदपुर में रक्तदान के जज्बे को सराहा और कहा कि यह शहर न सिर्फ  रक्तदान के मामले में अव्वल है बल्कि यहां रक्तदाताओं की संख्या भी  निसंदेह सबसे अधिक है। उन्होंने रेड क्रॉस के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की संस्था द्वारा मानव सेवा के कार्य निरंतर होते रहते है। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक एमके सिंघाई ने रक्तदाताओं के महत्व को विस्तार से बताया और कहा की रक्त जागरुकता के कारण ही अनेकों लोगों का जीवन बच पा रहा है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के रक्तदान प्रभारी अरुण कुमार बाकरेवाल ने रक्तदाताओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान जैसा कोई दूसरा कार्य नहीं। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की सचिव श्रीमती नलिनी राम मूर्ति ने रेड क्रॉस का आभार जताया की रेड क्रॉस ने शहर से लेकर गांव तक की संस्थाओं को जोड़कर रखा है जो निरंतर रक्तदान जैसा कार्य कर रही है और लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस कार्यक्रम के साथ ही आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के सहयोग से आयोजित हुआ जिसमें 153 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उपयुक्त श्री अनन्य मित्तल, यूसीआईएल के महाप्रबंधक एमके सिंघाई, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका शामिल हुए। रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *