705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ का ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन

जमशेदपुर, 7 जनवरी। स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 705वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के चार दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन सत्र का शुभारंभ ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर के. के. फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह, उषा सिंह भारत सेवा फाउण्डेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी कृष्णा भालोटिया ने नेत्र चिकित्सक एवं टीएमएच के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. भारती शर्मा व नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया के साथ संयुक्त रूप से किया। ऑपरेशन सत्र के दौरान पहले दिन पांच नेत्र चिकित्सक एवं उनकी टीम ने, जिसमें मुख्य रूप से नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. आनन्द सुश्रुत ने 124 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण पूर्ण किया। इसके साथ ही आज नये रजिस्ट्रशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गयी, इन नेत्र रोगियों में से हायपर मैच्योर को ऑपरेशन के लिए रखऩे के साथ अन्य को 13 जनवरी को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गयी। सोमवार 8 जनवरी को भी डॉक्टरों की पूरी टीम ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र रोगियों का करेगी ताकि चुने गये सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हो सके। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र ज्योति महायज्ञ में पहली प्राथमिकता चयनित सभी नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन है, उन्होने कहा कि इस वर्ष नेत्र रोगियों की संख्या अधिक है, जिसे देखते हुए लगातार मार्च तक नेत्र शिविरों में रोगियों का ऑपरेशन अधिक संख्या में किया जायेगा ताकि बैकलॉग को हटाया जा सके। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि समाज का सहयोग ही हमारी ताकत है। नेत्र ज्योति महायज्ञ में सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने के लिए रेड क्रॉस के पेट्रन दीपक भालोटिया, अशोक भालोटिया, सरोज चौधरी, कमल किशोर लड्डा, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रभुनाथ सिंह, आशुतोष पारीक, मनोज कुमार बागड़ी, संजय सिंह, राकेश मिश्र, विशाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस कार्यकर्ता सुशील कुमार सिंह, अजय झा, प्रमिला सिंह, त्रिवेदी, अशोक कुमार सिंह, राजेश रंजन सिंह, श्रीराम शर्मा, प्रकाश मिश्र, मनीषा सिंह, विधायक विश्वास, नागराज रायचुरी, पूनम महतो, राधेश्याम कुमार, आशीष सिंह, अतुल प्रियदर्शी, प्रकाशभानु महतो, रक्षिता सिंह, अशोक कुमार घोषा, अशोक सिंह, गीता सिंह मुख्य रूप से शामिल थें। ज्ञातब्य हो कि नेत्र शिविर का सम्पूर्णता समारोह 9 जनवरी को दिन में 12 बजे बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित है, जिसमें मुख्य अतिथि रूप में महामहिम राज्यपाल सह अध्यक्ष रेड क्रॉस झारखंड राज्यशाखा श्री सी.पी. राधाकृष्णन भाग लेंगे एवं इस शिविर में सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों की टीम एवं नेत्र ज्योति अभियान के मुख्य सहयोगियों का सम्मान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *