धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर नेत्र रोगियों को आंखों की रौशनी के साथ विदा किया गया

जमशेदपुर, 15 नवम्बर। झारखण्ड राज्य के 22वें स्थापना दिवस पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा महाराष्ट्र हितकारी मंडल, जमशेदपुर के संयोजन में आयोजित 622वें नेत्र शिविर में आज 35 नेत्र रोगियों को रौशनी मिली। आज ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें रौशनी की नयी दुनिया में प्रवेश कराया गया, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने सभी नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा बताया कि सभी का ऑपरेशन सफल रहा है। रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने नेत्र रोगियों को ऑंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया, जिसके पश्चात रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी कमल किशोर लड्डा, प्रभुनाथ सिंह, प्रकाश मिश्र, ओमप्रकाश मुख्य ने नेत्र रोगियो को चश्मा पहनाया तथा दवा प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 623वां नेत्र शिविर जाने माने राजनीतिज्ञ व समाजसेवी स्व. के. पी. सिंह के पुण्य स्मृति में रोटेरियन श्रीमती किरण सिंह- राजेव सिंह के संयोजन में 20 से 22 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा।

झारखंड स्थापना दिवस पर ऑपरेशन के बाद नेत्र रोगी विदा होते हुए

    JHARKHAND FOUNDATION DAY GIFT FOR EYE PATIENTS BY RED CROSS SOCIETY

Jamshedpur; 15th November 2021,  The 622nd free eye camp organized by the Indian Red Cross Society (IRCS), in association with Ram Manohar Lohia Seva Sansthan, Rajasthan Seva Sadan, Chimanlalji Bhalotia Seva Sansthan and District Rural Health Committee, held at the Ram Manohar Netralaya, Bagbera concluded today. It is indeed heartening to note that on the occasion of Jharkhand Foundation Day, 35 patients with eye ailments have been restored vision.  All of them who have been operated on 14th instant were discharged after follow up checks by Dr B P Singh, noted eye surgeon of Jamshedpur.  They have subsequently been administered necessary eye drops and provided with dark glasses and medication.  Mr Bijay Kumar Singh, Hony Secretary, Indian Red Cross Society, East Singhbhum branch, who was present on the occasion, thanked the sponsors, Maharashtra Hitkari Mandal, for extending their hand for this humanitarian cause.  Mr Balmukund Goel, President, Ram Manohar Lohia Seva Sansthan, Mr Kamal Kishore Ladda, Mr Om Prakash, Mr Prakash Mishra, social activists and Mr Prabhunath Singh, SDP Incharge, Red Cross Society, were also present at the camp site and gave necessary tips on the precautions to be taken in the next few days.

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – अरुण बाकरेवाल

रक्तदाताओं का उत्साह बढाते रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह. रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री अरुण बाकरेवाल

जमशेदपुर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, रुपये पैसे के दान से ज्यादा संतुष्टि रक्तदान में है। एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से अपने जीवन मे 100 से अधिक व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उक्त विचार रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष व जाने माने समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल ने रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो और इस मुहिम को रक्तदान जागरूकता के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी के सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के 164वें बैच के प्रशिक्षण सत्र के दौरान आयोजित हुआ। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव डॉ. टी. बी. दत्ता, डी. के. घोष, प्रभुनाथ सिंह, गीता सिंह, अशोक सिंह, शान्ता अधिकारी, समीर सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।   

8 फरवरी से 579वां नेत्र शिविर, 5 फरवरी को रक्तदान शिविर

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 579वां नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में अरुण कुमार सावा, जुगल किशोर सावा तथा सुनील कुमार सावा के संयोजन में 8 से 10 जनवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। नेत्र शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा ऑपरेशऩ योग्य नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा, जिन मरीजों की चयन किया जायेगा, उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 9 फरवरी को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदि एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर चिकित्सक एवं उनके टीम द्वारा जांच की जायेगी, जिसके पश्चात संयोजक परिवार द्वारा नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया जायेगा, डेढ़ महीने की दवा एवं उपहार प्रदान कर विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने 8 फरवरी को आयोजित हो रहे नेत्र शिविर हेतु जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर में पहुंचाने हेतु जागरुक नागरिकों से अनुरोध किया है।

8 फरवरी को शशि भाई की स्मृति में रक्तदान शिविर
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन शशि भाई आडेसरा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस के पेट्रऩ व जाने माने समाजसेवी स्व. शशि भाई अपने जीवनकाल में प्रत्येक वर्ष अपने माता-पिता के पुण्य स्मृति में 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी के सहयोग से करते रहे, जिस परम्परा का निर्वाह करते हुए उनके परिजनों ने अब उनके जाने के बाद उनके स्मृति में इस शिविर का आयोजन शुरु किया। 8 फरवरी को साकची डीसी ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में वैसे सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो वे रक्तदान कर सकेंगे साथ ही वैसे सभी नवयुवा जिन्होने 18 वर्ष पूरा कर लिया हो, वे रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा से जुड़ सकते हैं। पहली बार रक्तदान करने वाले सभी नवयुवा को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही सिंगल डोनर प्लेटलेट का दान करने वाले पांच रक्तदाताओं का सम्मान भी 8 फरवरी को रेड क्रॉस भवन में किया जायेगा।